यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज ऑपरेशन गंगा का अपना आखिरी चरण शुरू किया है। इसने अपने आवास में रहने वाले छात्रों से सुबह 10 बजे से बुडापेस्ट के हंगरीया सिटी सेंटर पहुंचने के लिए कहा है। इसके साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में अभी भी फँसे सभी भारतीय नागरिकों से तत्काल निकासी के लिए एक गूगल फॉर्म भरने को कहा है।