ड्रैगन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की लगातार ख़बरें आ रही हैं। गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों ने सैन्य, कूटनीतिक स्तर पर वार्ता जारी रखी है लेकिन लगता है कि ड्रैगन पैंगोंग त्सो झील के इलाक़े से पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। इसे लेकर सीमा पर तनाव बरकरार है।
भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई 100-200 राउंड फ़ायरिंग, तनाव बरकरार
- देश
- |
- 16 Sep, 2020
ड्रैगन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की लगातार ख़बरें आ रही हैं।

ताज़ा ख़बर यह आई है कि 10 सितंबर को जब भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग ई की मॉस्को में मुलाक़ात हुई थी, तो उससे पहले पैंगोंग त्सो के उत्तरी इलाक़े में दोनों देशों के सैनिकों के बीच फ़ायरिंग हुई थी।