ड्रैगन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की लगातार ख़बरें आ रही हैं। गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों ने सैन्य, कूटनीतिक स्तर पर वार्ता जारी रखी है लेकिन लगता है कि ड्रैगन पैंगोंग त्सो झील के इलाक़े से पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। इसे लेकर सीमा पर तनाव बरकरार है।