इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग़्जिट पोल यदि सही साबित होते हैं तो असम में बीजेपी की अगुआई वाला गठबंधन बहुमत हासिल कर सरकार बना सकता है।
इस एग्ज़िट पोल के अनुसार असम में बीजेपी के गठबंधन को 75 से 85 सीटें मिल सकती हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की अगुआई वाला गठबंधन 40-50 सीटों पर सिमट सकता है।
अन्य को एक से चार सीटें हासिल हो सकती हैं।
इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग़्जिट पोल में पाया गया है कि बीजेपी के सर्वानंद सोनोवाल को 19 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है। वहीं बीजेपी के ही हिमंत विश्व शर्मा को 20 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है।
दूसरी ओर कांग्रेस के गौरव गोगोई को 17 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है।
इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग़्जिट पोल के अनुसार सिर्फ पाँच प्रतिशत लोगों ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से बीजेपी को वोट दिया है।
केरल में बचा रहेगा लाल किला
इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग़्जिट पोल यदि सही साबित होते हैं तो केरल में एक बार फिर वाम मोर्चा सरकार बन सकती है। सीपीआईएम की अगुआई वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एलडीएफ़ को 104 से 120 सीटें मिल सकती हैं। इस राज्य में 140 विधानसभा सीटें है।
दूसरी ओर कांग्रेस की अगुआई वाला युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी यूडीएफ़ 20 से 36 सीटों पर सिमत सकता है।
बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा 2 सीटें मिल सकती हैं।
तमिलनाडु में होगा स्टालिन का राज
इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग़्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव हार सकती है। वहां डीएमके-कांगेस गठबंधन चुनाव जीत सकता है और डीएमके नेता स्टालिन मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
इस एग्जिट के मुताबिक एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन को 175 से 195 सीटें मिल सकती हैं। सत्तारूढ़ दल के गठबंधन का बुरा हाल हो सकता है और उसे 38-54 सीटें मिल सकती हैं।
दूसरी ओर एमएनएम को दो और एएमएमके को एक से दो सीटें मिल सकती हैं। अन्य को तीन सीटों पर जीत मिल सकती है।
बंगाल में बंगाल की बेटी
इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग़्जिट पोल यदि सही साबित होते हैं तो पश्चिम बंगाल में सत्तारू़ढ़ तृणमूल कांग्रेस की वापसी हो सकती है, हालांकि उसे पहले से कम सीटें ही मिल पाएंगी।
मेदिनीपुर में बीजेपी को बढ़त
इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग़्जिट पोल यदि सही साबित होते हैं तो मेदिनीपुर इलाक़े में टीएमसी को 21 और बीजेपी को 34 सीटें मिल सकती हैं। यही वह इलाक़ा है जहा के शुभेंदु अधिकारी हैं, जिन्हें बीजेपी ने अपने में मिला लिया था और सरकार में शामिल अधिकारी ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने का फ़ैसला किया था।
पुदुचेरी में बीजेपी की जीत?
इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग़्जिट पोल से संकेत मिलता है कि पुदुचेरी में बीजीपे गठबंधन विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बना सकता है। इसके मुताबिक, बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन को 20-24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस की अगुआई वाला गठबंधन छह से 10 सीटों पर सिमट सकता है। अन्य को एक सीट मिल सकती है।
इस एग्जिट पोलके हिसाब से बीजेपी गठबंधन को 52 प्रतिशत और कांग्रेस गठबंधन को 37 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। अन्य के खाते में 11 प्रतिशत वोट जा सकता है।
पाँच राज्यों में चुनाव हो चुके हैं और वोटों की गिनती ऐसे समय हो रही है जब कोरोना की बढ़ती महामारी से पूरा देश परेशान है। चुनाव प्रक्रिया काफी लंबी चली, चुनाव प्रचार भी उतना ही कटु और कई बार विषैला रहा। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान हुआ तो असम में तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराया गया।
इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान हुआ। लेकिन अब 2 मई को कोरोना महामारी के बीच जनता अपना सबसे बड़ा सियासी फैसला देने के लिए तैयार है।
अपनी राय बतायें