टाइम्स नाउ-सी वोटर के एग्ज़िट पोल यदि सही साबित होते हैं तो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीत सकती है और ममता बनर्जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकती हैं।
इस एग्ज़िट पोल के अनुसार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 158 सीटें मिल सकती हैं।
असम में बीजेपी की वापसी
टाइम्स नाउ-सी वोटर के एग्ज़िट पोल के अनुसार असम में सत्तारूढ़ गठबंधन की वापसी हो सकती है। बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन को 53 से 66 सीटें मिल सकती हैं, जो बहुमत के लिए ज़रूरी सीटों से दो सीटें ही ज़्यादा है।
इस एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस गठबंधन वाले यूपीए और बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन एनडीए की बीच कांटे की टक्कर होगी। इसमें यूपीए को 59 और एनडीए को 65 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य के खाते में दो सीटें जा सकती हैं।
इस पोल के मुताबिक़, एनडीए को 42.9 प्रतिशत वोट मिलेंगे, जो पिछले चुनाव यानी 2016 के चुनाव में मिले 41.5 प्रतिशत से थोड़ा ही अधिक है।
दूसरी ओर यूपीए को 48.4 प्रतिशत मतदाता पसंद कर सकते हैं। यह उसकी बहुत बड़ी बढ़त है क्योंकि यह पिछले चुनाव के 31 प्रतिशत से 17.8 प्रतिशत अधिक है।
केरल में वाम मोर्चा
टाइम्स नाउ-सी वोटर्स के एग्जिट पोल के अनुसार, सीपीआईएम की अगुआई वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एलडीएफ़ को 74 सीटें मिल सकती हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की अगुआई वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी यूडीएफ़ को 65 सीटें मिलने की संभावना है। इसके अलावा बीजेपी एक सीट जीत सकती है।
इसके पहले के चुनाव यानी 2016 में एलडीएफ को 91 और यूडीएफ़ को 47 सीटें मिली थीं, जबिकी बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली थी। यानी इससे यह तो साफ़ है कि इस बार यूडीएफ़ को पहले से ज़्यादा सीटें मिलेंगी, पर इतनी ज्यादा नहीं कि वह सरकार बना ले। बीजेपी की स्थिति पर कोई खा़स फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है।
तमिलनाडु में क्या होगा?
टाइम्स नाउ-सी वोटर्स के एग्जिट पोल यदि सही साबित हुए तो एआईएडीएमके की अगुआई वाला सत्तारूढ़ गठबंधन इस बार 64 सीटों पर सिमट कर रह जाएगा। दूसरी ओर, विपक्षी दल डीएमके की अगुआई वाला गठबंधन 166 सीटें हासिल कर सकता है। एएमएमके को एक सीट मिल सकती है और अन्य के खाते में तीन सीटे जा सकती हैं।
पुदुचेरी में एनडीए
टाइम्स नाउ-सी वोटर्स के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए के पुदुचेरी चुनाव जीत कर सरकार बनाने की पूरी संभावना है। एनडीए को 19 से 23 सीटें मिल सकती हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस अगुआई वाले गठबंधन यूपीए को छह से 10 सीटें मिल सकती हैं।
पाँच राज्यों में चुनाव हो चुके हैं और वोटों की गिनती ऐसे समय हो रही है जब कोरोना की बढ़ती महामारी से पूरा देश परेशान है। चुनाव प्रक्रिया काफी लंबी चली, चुनाव प्रचार भी उतना ही कटु और कई बार विषैला रहा। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान हुआ तो असम में तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराया गया।
इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान हुआ। लेकिन अब 2 मई को कोरोना महामारी के बीच जनता अपना सबसे बड़ा सियासी फैसला देने के लिए तैयार है।
अपनी राय बतायें