बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,47,254 नए मामले सामने आए हैं और 703 लोगों की मौत हुई है। कल कोरोना के 3,17,532 मामले सामने आए थे। साफ है कि संक्रमण बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 20,18,825 हो गया है।
कोरोना की तेज़ रफ़्तार, 3,47,254 नए मामले, 703 लोगों की मौत
- देश
- |
- 21 Jan, 2022
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 46,197, केरल में 46,387 और गुजरात में 24,485 मामले सामने आए हैं।

उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 9,692 हो गया है।