पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि अवतार सिंह भड़ाना ने विधानसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अवतार सिंह भड़ाना को समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर जेवर की विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।