पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि अवतार सिंह भड़ाना ने विधानसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अवतार सिंह भड़ाना को समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर जेवर की विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
अवतार सिंह भड़ाना बोले- मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा
- राजनीति
- |
- 21 Jan, 2022
अवतार सिंह भड़ाना को समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर जेवर की विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

भड़ाना के चुनाव मैदान से हटने की खबरें आने के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की किरकिरी हो रही थी।
यह कहा जा रहा था कि भड़ाना को अगर चुनाव नहीं लड़ना था तो फिर उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात क्यों की और क्यों जेवर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी रखी।