भारत ने आज एक और उस अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट को खारिज कर दिया और गड़बड़ बता दिया जिसमें भारत की स्थिति ख़राब बताई गई थी। आज सुबह ही रिपोर्ट आई कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 2022 की रैंकिंग में फिसलकर 121 देशों में से 107 वें स्थान पर पहुँच गया है और शाम को सरकार ने उस रिपोर्ट को त्रुटिपूर्ण बता दिया। इसने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में कार्यप्रणाली संबंधी गंभीर समस्याएँ हैं। इसने पिछले साल के इंडेक्स को भी खारिज कर दिया था। कई और उन अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों को भारत यह कहते हुए खारिज करते रहा है कि आकलन के लिए सही तरीक़ा नहीं अपनाया गया।