भारत ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आज़ादी पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ़) की उस वार्षिक रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें यह कहा गया था कि भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं। इस आयोग ने भारत को 2004 के बाद पहली बार उन 14 देशों की सूची में रखा है, जहां आयोग के मुताबिक़, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े हैं। इस सूची में पाकिस्तान, चीन और नॉर्थ कोरिया भी शामिल हैं।