बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं और 491 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा है। कल कोरोना के 2,82,970 मामले सामने आए थे। साफ है कि संक्रमण बहुत तेजी के साथ फैल रहा है।
कोरोना के 3,17,532 नए मामले, 8 महीने में सबसे ज़्यादा
- देश
- |
- 20 Jan, 2022
बीते 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल हैं।

उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 9,287 हो गया है।
बीते 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 43,697, दिल्ली में 13,785 और पश्चिम बंगाल में 11,447 मामले सामने आए हैं।