‘ये काली काली आंखें’ नेटफ्लिक्स पर शुरू हुई वेब सीरीज़ है जिसे रोमांटिक थ्रिलर कहा जा रहा है। पहला सीज़न उत्तर भारत के सवर्ण वर्चस्ववादी राजनीतिक-सामाजिक ढाँचे की छतरी तले पनपे कस्बाई जुनूनी इश्क़ की कहानी से शुरू होता है और एक दिलचस्प सस्पेंस थ्रिलर के मोड़ पर ख़त्म होता है । बचपन का ऐसा प्यार जिसमें ब्राह्मण-ठाकुर का एंगल भी है।