बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 6.4% फ़ीसदी कम हैं। कल कोरोना के 1,79,723 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटों में 277 लोगों की जान गई है।