मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी के मामले में जर्मनी की टिप्पणी पर भारत ने कड़ा एतराज जताया है। इसने कहा है कि जुबैर की गिरफ़्तारी भारत का आंतरिक मामला है और इसमें इस तरह की टिप्पणियाँ ग़ैर ज़रूरी हैं, इससे बचा जाना चाहिए।
भारत का जर्मनी को जवाब- जुबैर की गिरफ़्तारी आंतरिक मुद्दा, टिप्पणी गैर ज़रूरी
- देश
- |
- |
- 7 Jul, 2022
भारत ने मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी को लेकर जर्मनी को टिप्पणी पर कड़ा एतराज क्यों जताया है? जानिए भारत ने क्या कहा।

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने आज ही कड़ी टिप्पणी की थी। जर्मनी ने कहा है कि वो लिखने या बोलने वाले पत्रकारों की गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ है और पत्रकार मोहम्मद जुबैर के मामले में भारत में जर्मन एम्बेसी बहुत नज़दीक से निगरानी कर रही है। जर्मन विदेश मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने कहा कि नई दिल्ली में जर्मनी का दूतावास इस मामले पर बारीकी से नज़र रख रहा है और अपने ईयू सहयोगियों के साथ भी संपर्क में है।