देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। इसके साथ ही अब नये वैरिएंट के सबसे ज़्यादा मामले दिल्ली में हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 142 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और वहाँ 141 पॉजिटिव केस आए हैं। पूरे देश भर में अब तक कुल मिलाकर 151 मरीज या तो ठीक हो गये हैं वे पलायन कर गये हैं।
देश में ओमिक्रॉन के मामले 578 हुए, दिल्ली में सबसे ज़्यादा केस
- देश
- |
- 27 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर हाल में केंद्र सरकार ने कहा था कि यह डेल्टा से भी कम से कम 3 गुना ज्यादा गति से फैलता है उसके मामले अब देश के 19 राज्यों में आ चुके हैं। जानिए, कौन-कौन से राज्य प्रभावित हैं।

इन दोनों राज्यों के अलावा न्यू वैरिएंट के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 41, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं।