देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। इसके साथ ही अब नये वैरिएंट के सबसे ज़्यादा मामले दिल्ली में हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 142 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और वहाँ 141 पॉजिटिव केस आए हैं। पूरे देश भर में अब तक कुल मिलाकर 151 मरीज या तो ठीक हो गये हैं वे पलायन कर गये हैं।