देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 653 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस नये वैरिएंट के मामले पहुँच चुके हैं। अब तक आए इन मामलों में से 186 लोग ठीक हो गए हैं या पलायन कर चुके हैं। एक दिन पहले तक देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 578 थी और कुल मिलाकर 151 मरीज ठीक हुए थे।