क्या आप कोरोना से सुरक्षित हैं? क्या प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों से आप इस वायरस से सुरक्षित होने के प्रति आश्वस्त हैं? सरकार के पास कोई योजना है जिससे आपका विश्वास पक्का होता हो कि अब कोरोना ख़त्म हो जाएगा? ये सवाल आप ख़ुद से इसलिए पूछिए कि आख़िर क्या वे कारण हैं जिनके दम पर भारत कह सकता है कि हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं। क्या लॉकडाउन के दम पर? लेकिन वो तो इटली, स्पेन, जर्मनी, फ़्रांस, अमेरिका सहित कई देशों ने किया, कुछ फ़ायदा नहीं हुआ। क्या हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था मज़बूत है? क्या हम इतनी स्वच्छता रखते हैं कि वायरस पैर नहीं पसार पाएगा? या फिर गोमूत्र जैसे ‘इलाज’ पर विश्वास है?
130 करोड़ लोग, 1 लाख आईसीयू बेड, कैसे लड़ेंगे कोरोना से?
- देश
- |
- |
- 27 Mar, 2020

क्या आप कोरोना से सुरक्षित हैं? क्या प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों से आप इस वायरस से सुरक्षित होने के प्रति आश्वस्त हैं? सरकार के पास कोई योजना है जिससे आपका विश्वास पक्का होता हो कि अब कोरोना ख़त्म हो जाएगा?
अब यदि इन सवालों के जवाब चाहिए तो बस भारत की स्थिति देख लीजिए, बाक़ी कोरोना की स्थिति तो आप सभी काफ़ी बेहतर ही जान गए होंगे। 1.3 अरब आबादी है। इतनी घनी आबादी वाले देश में कोरोना वायरस के फैलने के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा।