जिस कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है अब उसी लॉकडाउन के कारण कोरोना से बचाव के लिए उपयोग में आने वाले उपकरणों की आपूर्ति में बाधा आती दिख रही है। ऐसे दौर में जब कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कवरॉल, मास्क, ग्लव्स जैसे प्रोटेक्टिव गियर यानी सुरक्षा के सामान की कमी की शिकायतें आ रही हैं, अब यह संकट और बढ़ सकता है। रिपोर्ट है कि देश भर में लॉकडाउन के कारण ऐसे प्रोटेक्टिव गियर की आपूर्ति में क़रीब एक महीने की देरी हो सकती है। सरकार की ही एजेंसी एचएलएल लाइफ़केयर ने इस बात को स्वीकार किया है।