‘आज तक’ के ‘ई-एजेंडा’ कार्यक्रम में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार मांग कर रही है कि ग़रीबों के खाते में पैसा डाला जाना चाहिए लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल में भारत का हाल-बेहाल हो चुका है और इसके दृश्य हम हर दिन देख रहे हैं।
मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल में भारत का हाल-बेहाल: अधीर रंजन
- देश
- |
- 30 May, 2020
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 फ़रवरी को ही केंद्र सरकार को कोरोना को लेकर सचेत कर दिया था लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

अधीर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 फ़रवरी को ही केंद्र सरकार को कोरोना को लेकर सचेत कर दिया था लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब लाखों मजदूर, ग़रीब सड़कों पर भूखे पेट चल रहे हैं, ऐसे में हम चुप्पी साधकर नहीं बैठे रह सकते।