‘आज तक’ के ‘ई-एजेंडा’ कार्यक्रम में शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा, ‘मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था का संकट बहुत बढ़ गया है। यह संकट मोदी सरकार के पहले कार्यकाल से शुरू हुआ और दूसरे कार्यकाल तक पहुंच गया।’ उन्होंने कहा कि इसका कारण नोटबंदी, जीएसटी रहा और इस वजह से ग़रीबी, बेरोज़गारी भी बढ़ी। राउत ने कहा कि आज हर देश का हर चौथा आदमी बेरोज़गार है।
मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था का संकट बढ़ा: शिवसेना
- देश
- |
- 30 May, 2020
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि ठाकरे सरकार पूरी तरह स्थिर है और सरकार में शामिल तीनों ही दलों का एकजुट होना यह दिखाता है कि यह पूरे 5 साल तक चलेगी।

बीजेपी से अलग होने के सवाल पर शिवसेना प्रवक्ता राउत ने कहा, ‘बीजेपी सिर्फ़ अपना ही आधार बढ़ाना चाहती थी, धीरे-धीरे दरार बढ़ती गई और शिवसेना को अलग होना पड़ा।’