‘आज तक’ के ‘ई-एजेंडा’ कार्यक्रम में शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा, ‘मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था का संकट बहुत बढ़ गया है। यह संकट मोदी सरकार के पहले कार्यकाल से शुरू हुआ और दूसरे कार्यकाल तक पहुंच गया।’ उन्होंने कहा कि इसका कारण नोटबंदी, जीएसटी रहा और इस वजह से ग़रीबी, बेरोज़गारी भी बढ़ी। राउत ने कहा कि आज हर देश का हर चौथा आदमी बेरोज़गार है।