दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में सोमवार को भी गिरावट बरकरार रही और 12,527 नये मामले दर्ज किए गए। 

  • सोमवार को आए ताज़ा मामले एक दिन पहले की तुलना में क़रीब 6,000 कम हैं। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 27.99% हो गयी है। 
  • दिल्ली सरकार के बुलेटिन में बताया गया है कि कोरोना मामलों में गिरावट रविवार को किए गए कम परीक्षणों के कारण हुई है।
  • नए आईसीएमआर परीक्षण दिशानिर्देश पेश किए जाने के बाद से दिल्ली में किए गए परीक्षणों की संख्या कम हो रही है।