प्रदूषण पर जारी एक रिपोर्ट में भारत की स्थिति बेहद ख़राब बताई गयी है। स्विट्ज़रलैंड की आईक्यू एयर ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया में शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से 6 भारत के शहर हैं। इतना ही नहीं, यदि सबसे ज़्यादा प्रदूषित 20 शहरों की बात की जाए तो उसमें भारत के 14 शहर आते हैं।
दुनिया के शीर्ष 100 प्रदूषित शहरों में 61 भारत के: रिपोर्ट
- देश
- |
- 14 Mar, 2023
प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति बेहद ख़राब है। दुनिया भर के 131 देशों से जुटाए गए आँकड़ों में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों के मामले में भारत शीर्ष पर है।

दुनिया के प्रदूषित शीर्ष 50 शहरों में से 39 और शीर्ष 100 में से 61 शहर भारत के हैं। इस रिपोर्ट के हिसाब से भारत 2022 में दुनिया का आठवाँ सबसे प्रदूषित देश था। इससे पिछले वर्ष यानी 2021 में पाँचवें स्थान पर था। दुनिया के 131 देशों के 30 हजार ग्राउंड बेस्ड मॉनिटरिंग और सरकार से मिले आँकड़ों के अध्ययन के बाद यह रिपोर्ट जारी की गई है।