भारत और चीन के बीच पहले भी तनावपूर्ण संबंध रहे हैं पर इस बार ऐसा क्या हो गया कि शांत रहे लद्दाख में चीनी सेनाएं घुस आईं? जिन जगहों पर भारत का नियंत्रण हमेशा ही रहा है, वहाँ भी चीन अपना दावा क्यों कर रहा है? आख़िर क्या हो गया कि जिन इलाक़ों तक गश्त लगा कर चीनी सैनिक वापस लौट जाते थे, इस बार जम ही नहीं गए बल्कि अपना साजो सामान भी वहाँ जमा कर लिया?