भारत और चीन के कमांडर्स के बीच सोमवार को 12 घंटे तक बैठक चली। गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए सेनाओं के कमांडर्स के बीच बैठकों का दौर चल रहा है। गलवान घाटी में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।
12 घंटे तक भारत-चीन के कमांडर्स के बीच चली बैठक, आज भी होने की संभावना
- देश
- |
- 1 Jul, 2020
भारत और चीन के कमांडर्स के बीच सोमवार को 12 घंटे तक बैठक चली।

सोमवार को चीन के इलाक़े मोल्डो में दोनों देशों के कमांडर्स के बीच सुबह 11.30 बजे बैठक शुरू हुई और यह रात 11.30 बजे तक चली। भारत की ओर से लेफ़्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की ओर से तिब्बत के सैन्य कमांडर ने इसमें हिस्सा लिया।