भारत आ रहे एक कच्चे तेल के टैंकर पर लाल सागर में ड्रोन से हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट के बाद भारतीय नौसेना ने हमले की पुष्टि की है। भारतीय नौसेना ने कहा कि 25 भारतीयों को लेकर जा रहा एक तेल टैंकर लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए ड्रोन की चपेट में आ गया।
लाल सागर में हूती ड्रोन से 25 भारतीयों वाले तेल टैंकर पर हमला, सभी सुरक्षित: नौसेना
- देश
- |
- 24 Dec, 2023
भारत आ रहे एक अन्य तेल टैंकर पर हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया। जानिए, यह हमला कहाँ हुआ और नौसेना ने इसको लेकर क्या कहा है।

नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि टैंकर, एमवी साईबाबा, गैबॉन के स्वामित्व वाला है और भारतीय ध्वज वाला जहाज नहीं है। अमेरिकी सेना ने पहले कहा था कि भारत जा रहा भारतीय झंडे वाला एक कच्चे तेल का टैंकर लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए एक हमलावर ड्रोन की चपेट में आ गया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक्स पर कहा था उस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी। इसने दो जहाजों पर ऐसे हमले की रिपोर्ट दी।