क्या नये निर्वाचन के बाद भी कुश्ती महासंघ बृजभूषण शरण सिंह के नियंत्रण में था? आख़िर संजय सिंह के नेतृत्व में नव नियुक्त कुश्ती महासंघ से नाराज़गी क्यों? खेल मंत्रालय को क्यों कहना पड़ा कि लगता है कि 'नवनिर्वाचित निकाय पूर्व पदाधिकारियों के पूर्ण नियंत्रण में है? ये सवाल इसलिए कि बृजभूषण शरण सिंह की वजह से विवादों में रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव के कुछ दिन बाद ही अब नये अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व वाले कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया गया है। मंत्रालय ने रविवार को अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि डब्ल्यूएफआई ने मौजूदा नियमों और विनियमों के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा की है।
संजय सिंह का कुश्ती महासंघ निलंबित; बृजभूषण चला रहे थे?
- देश
- |
- 27 Dec, 2023
बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी और वफादार संजय सिंह के कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने के कुछ दिन में ही महासंघ को निलंबित करने की नौबत क्यों आन पड़ी?

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में खेल मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की घोषणा जल्दबाजी में की गई और उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। मंत्रालय ने पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी संजय सिंह की अध्यक्षता वाली नई डब्ल्यूएफआई समिति पर 'स्थापित कानूनी और प्रक्रियात्मक मानदंडों के प्रति घोर उपेक्षा' करने का आरोप लगाया गया।