मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया तो क्या, गठबंधन अभी भी चुनाव मैदान में है। बस थोड़ी सी रणनीति बदल गई है। एमपी में पहले कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सपा को यह सीट दी थी, लेकिन अब जब सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है तो इंडिया गठबंधन ने बीजेपी के ख़िलाफ़ उतरे एक अन्य प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है।
मध्यप्रदेश: नामांकन रद्द हुआ तो खजुराहो सीट पर 'इंडिया' का नया पैंतरा
- देश
- |
- 7 Apr, 2024
मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद अब नयी योजना बनाई है। अब इस नयी योजना से कैसे पार पाएगी बीजेपी?

सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद विपक्षी दलों के समूह इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी इंडिया ने बैठक की और इसमें खजुराहो सीट पर नयी योजना के साथ उतरने का फ़ैसला किया। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि 'हम भाजपा के ख़िलाफ़ उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेंगे। हम भाजपा को सबक सिखाएंगे।' 'इंडिया' के नेताओं की बैठक में कांग्रेस, सपा और अन्य घटक दलों के नेताओं ने निर्वाचन अधिकारी की आलोचना की।