विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत बिना दस्तावेज वाले भारतीय प्रवासियों की उनके गृह देश में "वैध वापसी" के लिए हमेशा तैयार रहा है। यह खबर पीटीआई ने दी है। एस जयशंकर ने यह भी कहा कि सरकार अभी भी अमेरिका से उन लोगों की पुष्टि करने की प्रक्रिया में है जिन्हें भारत भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई संख्या तय नहीं हुई है। हालांकि इससे पहले 18000 से लेकर 20000 लोगों की घर वापसी की बात कही जा रही थी।