देश का 71वां गणतंत्र दिवस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। राजपथ को पूरी भव्यता के साथ सजाया गया है। इस मौक़े पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के जबरदस्त इंतजाम किये गये हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से 10 हज़ार जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। बताया गया है कि शार्पशूटर्स और स्नाइपर्स को ऊंची इमारतों पर तैनात किया गया। इसके अलावा लाल किले, चांदनी चौक और अन्य इलाक़ों में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।