दक्षिण अफ्रीका से दुबई और दिल्ली के रास्ते महाराष्ट्र के मुंबई लौटे एक व्यक्ति में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यात्री कल्याण-डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र का निवासी है और उसने कोविड-19 का टीका नहीं लिया है। यह देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का चौथा मामला है। इससे पहले आज ही दिन में जिम्बाब्वे से गुजरात के जामनगर शहर में आये एक 71 वर्षीय एनआरआई में इस नये संक्रमण की पुष्टि हुई थी।