एक ओर देश में कृषि क़ानूनों को लेकर घमासान मचा हुआ है और किसान इन क़ानूनों को अपने लिए डेथ वारंट बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने इन क़ानूनों को बेहतर बताया है। आईएमएफ़ ने कहा है कि ये क़ानून कृषि क्षेत्र में सुधारों की दिशा में एक अहम क़दम हैं।
कृषि क़ानून बेहतर लेकिन प्रभावितों को मिले मदद: आईएमएफ़
- देश
- |
- 15 Jan, 2021
आईएमएफ़ ने कृषि क़ानूनों को बेहतर बताया है। आईएमएफ़ ने कहा है कि ये क़ानून कृषि क्षेत्र में सुधारों की दिशा में एक अहम क़दम हैं।

आईएमएफ़ ने यह भी कहा है कि हालांकि जो लोग नए कृषि क़ानूनों से प्रभावित होंगे उन्हें उतनी ही मदद भी दी जानी चाहिए।
पीटीआई के मुताबिक़, आईएमएफ़ के कम्युनिकेशन विभाग के निदेशक गैरी राइस ने गुरूवार को वाशिंगटन में पत्रकारों से यह बात कही।