इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर जो चेताया है वह चिंता की बड़ी वजह हो सकती है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले देश में बढ़ने के बीच आईएमए ने चेताया है कि यदि ज़रूरी सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना की बड़ी तीसरी लहर आ सकती है।
ओमिक्रॉन पर आईएमए ने चेताया- सावधानी हटी तो बड़ी तीसरी लहर संभव
- देश
- |
- 8 Dec, 2021
ओमिक्रॉन पर भले ही पूरे शोध के बिना पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अब तक के अनुभव के आधार पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बड़ी चेतावनी जारी की है। जानिए इसने क्या कहा है।

इसने कहा है कि भारत के कई प्रमुख राज्यों से कोरोना के इस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं और कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में वृद्धि होना तय है। देश में अब तक कम से कम 23 ऐसे मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आईएमए ने दावा किया कि उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य और जिन देशों में इस वैरिएंट के सबसे पहले मामले आए वहाँ के अनुभव से यह साफ़ है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट तेज़ी से संक्रमण फैलाएगा और यह अधिक लोगों को प्रभावित करेगा।