जम्मू-कश्मीर में पाबंदी लगने के दो महीने बाद भी कश्मीरियों के साथ लगातार हो रही सख्ती पर अब कई आईआईटी के 132 शिक्षकों, पूर्व छात्रों और छात्रों ने सरकार को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में कहा गया है कि कश्मीरियों के साथ हो रही 'क्रूरता' ख़त्म हो। राज्य में अभी भी सामान्य स्थिति नहीं बनी है और मुख्यधारा के नेता हिरासत में रखे गए हैं। दवाइयों जैसी ज़रूरी चीजों की कमी की रिपोर्टें हैं और इंटरनेट की सुविधाएँ पूरी तरह बंद हैं। इसी को लेकर अब तक कई अलग-अलग समूहों ने प्रदर्शन किया है और कोर्ट में भी कई याचिकाएँ दायर की गई हैं।