भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
सेना ने एक बयान जारी कर जनरल बिपिन रावत की मृत्यु की पुष्टि कर दी है। इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधूलिका रावत का भी निधन हो गया।
वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस रावत समेत 13 लोगों की मृत्यु
- देश
- |
- 9 Dec, 2021
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी हेलिकॉप्टर में थे। सेना के कई और बड़े अफ़सर भी इसमें सवार थे।

इस हेलीकॉप्टर में चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, उनके दो सहायक और पाँच सुरक्षा अधिकारी भी थे। हेलीकॉप्टर जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें 14 लोग सवार थे।