आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस जगनमोहन रेड्डी ने अगले साल अप्रैल महीने में बनने वाले मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे को लिखी चिट्ठी में मोटे तौर पर आरोप लगाया गया है कि विरोधी दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और जस्टिस रमन्ना के बीच संबंध है। उनका यह भी आरोप है कि नायडू ने जस्टिस रमन्ना के परिवार को फायदा पहुँचाया ताकि वह बदले में हाईकोर्ट से उनकी सरकार के कामकाज में अड़ंगा लगाएँ। मुख्य न्यायाधीश बोबडे को लिखी चिट्ठी में रेड्डी ने यह भी कहा है कि जस्टिस रमन्ना के परिवार ने उस अमरावती में ज़मीन खरीदी जिसे चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की राजधानी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई थी।
जस्टिस रमन्ना के ख़िलाफ़ जगनमोहन रेड्डी के आरोपों में कितना दम है?
- देश
- |
- 13 Oct, 2020
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस जगनमोहन रेड्डी ने जस्टिस एन वी रमन्ना पर आरोप सुप्रीम कोर्ट की उस बेंच के एक फ़ैसले से कुछ दिन पहले लगाए हैं जिसका नेतृत्व जस्टिस रमन्ना कर रहे थे। वह मामला राजनेताओं पर आपराधिक मामलों में फास्ट ट्रैक ट्रायल से जुड़ा है।

शिकायत वाली इस चिट्ठी के बारे में रोचक बात यह है कि जगनमोहन रेड्डी के मुख्य सलाहकार अजेय कोल्लम ने शनिवार को हैदराबाद में यह चिट्ठी सार्वजनिक कर दी है। अब सवाल ये उठता है कि जगन के आरोपों में कितना दम है?