इस साल के अंत तक नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल वाले होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन्हें राजनीतिक दलों के शक्ति परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है।  

नौ राज्यों में होने वाले चुनाव की शुरुआत आज शाम को चुनाव आयोग की उत्तर पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा मेघालय और नागालैंड में चुनाव कराये जाने की घोषणा कर दी गई है। बीजेपी जहां अपने पैर फैलाने के लिए और बाकि दल अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए चुनाव में उतरेंगे।