इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी में जाति आधारित रैलियों पर पूरी तरह रोक लगाने की याचिका पर मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र और यूपी सरकार को चार हफ्ते में अपना जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है।
जाति आधारित रैलियांः कोर्ट ने सरकार से हलफनामा मांगा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल को रैली करने का अधिकार है। कई बार वे जाति आधारित रैलियां भी करते हैं। उत्तर भारत में ऐसी रैलियां चुनाव के मद्देनजर ज्यादा होती हैं। इसे 2013 से यूपी के शख्स ने हाईकोर्ट में चैलेंज कर रखा है। हाईकोर्ट ने आज बुधवार को इस पर चुनाव आयोग, सरकार से हलफनामा मांगा है।
