बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता और भक्त सर्वत्र ही हैं। वे सिर्फ कश्मीर घाटी में नजर नहीं आते। कश्मीर घाटी में बीते चार दिनों में भयंकर रक्तपात हुआ है। सात नागरिकों को आतंकियों ने दिनदहाड़े मार डाला। आतंकी गांवों में घुसते हैं, पहचान-पत्रों की जांच करके हिंदू अथवा सिखों को मार डालते हैं। ऐसा हत्या का दौर ही फिलहाल कश्मीर में चल रहा है।