त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) केरल की जानी मानी हिन्दू संस्था है। यह संस्था सबरीमला मंदिर सहित केरल के करीब 1200 मंदिरों का प्रबंधन करती है। टीडीबी ने मंदिरों में आरएसएस के प्रशिक्षण अभ्यास जैसी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अभी तक किसी भी हिन्दू संस्था ने सार्वजनिक रूप से कभी भी आरएसएस को इस तरह चेतावनी नहीं दी है।