यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  योगी ने बुधवार को पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी। योगी अपने सारे चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। हालांकि तमाम फैसले हिन्दू तुष्टिकरण के मद्देनजर हैं। इसे 2024 के आम चुनाव की तैयारी का हिस्सा भी बताया जा रहा है।  योगी ने बुधवार को पुरोहित कल्याण बोर्ड के संबंध में  कहा कि इसके जरिए बुजुर्ग साधुओं का ध्यान रखा जाएगा। योगी ने हाल ही में कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिनसे उनकी पुरानी छवि के विपरीत माना जा रहा है।