कर्नाटक में हाई कोर्ट में सुनवाई से पहले भगवा शॉल और हिजाब पहने छात्र-छात्राओं के बीच एमजीएम कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। छात्रों को जय श्री राम के नारे लगाते सुना गया। समझा जाता है कि यूपी चुनाव के मद्देनजर इस मुद्दे को जानबूझकर हवा दी जा रही है। यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, लेकिन उससे पहले इस मुद्दे को भड़का दिया गया है।
हिजाब समर्थकों और हिजाब विरोधियों दोनों को मालूम है कि आज हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है लेकिन एमजीएम कॉलेज में जानबूझकर प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने कहा, "हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन उनमें से कुछ हिजाब पहनकर क्लास में आईं हैं। अगर उन्होंने हिजाब पहना है, तो हम भी भगवा शॉल पहनेंगे।" एक अन्य छात्रा ने हिजाब में कहा, ''हम इसे बचपन से पहनते आए हैं, अब वे हमसे इसे हटाने के लिए कैसे कह सकते हैं?''
कर्नाटक में हिजाबी छात्राएं और भगवा दुपट्टा आमने-सामने, हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जारी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक के एमजीएम कॉलेज में आज हिजाबी छात्राएं और भगवा शॉल वाले छात्र आमने-सामने आ गए। माहौल बिगड़ गया। कॉलेज वालों ने किसी तरह हालात को संभाला। सीएम ने शांति की अपील की है। इस बीच कर्नाटक हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो गई है।
