प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यसभा में कांग्रेस को लोकतंत्र विरोधी पार्टी क़रार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिक्कत यह है कि उसने डाइनेस्टी यानी वंशवाद के आगे सोचा ही नहीं। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र में परिवारवाद ही सबसे बड़ा ख़तरा है। मोदी ने आगे कहा कि जब परिवारवाद को बढ़ावा मिलता है तो सबसे ज़्यादा नुक़सान टैलेंट को होता है।