कर्नाटक के कॉलेज कैंपसों में हिजाब बनाम भगवा स्कार्फ विवाद बढ़ने के बाद दो कॉलेजों ने परेशानी से बचने के लिए आज छुट्टी घोषित कर दी, जबकि कुंडापुरा में सरकारी कॉलेज ने छात्राओं को अलग-अलग कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति दी।


चिकमंगलूर में दलित छात्रों ने नीला दुपट्टा पहनकर आज हिजाबी मुस्लिम छात्राओं का समर्थन किया। वहां के कॉलेज में उस समय टकराव की स्थिति बन गई जब दलित छात्रों के सामने आकर भगवा दुपट्टा पहने छात्र आकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कॉलेज बंद कर दिया गया।