छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद के बीच कर्नाटक में सभी स्कूल और कॉलेज अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने "शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए" सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी छात्र छात्राओं से शांति की अपील की।