यूपी के युवकों ने बीजेपी के आज जारी घोषणापत्र को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2017 में युवकों से जो वादा बीजेपी ने किया था, उसे उसने पूरा नहीं किया और अब नया झांसा दिया जा रहा है। बीजेपी को घोषणापत्र जारी करने का ही अधिकार नहीं है। 



यूपी में  'युवा हल्ला बोल' आंदोलन की अगुआई कर रहे अनुपम ने आज मेरठ कैंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी घोषणापत्र को जुमलापत्र बताया है। अनुपम ने कहा कि पिछले पाँच साल में रोज़गार करने लायक लोगों की संख्या तो प्रदेश में बढ़ी है, लेकिन रोज़गार कर रहे लोगों की संख्या कम हो गयी।