जिस हर्ड इम्युनिटी को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का एक तरीक़ा बताया जा रहा था उस पर केंद्र सरकार का कहना है कि भारत जैसे देश में यह विकल्प नहीं हो सकता है। यानी देश में हर्ड इम्युनिटी के भरोसे नहीं रहा जा सकता है और वैक्सीन से ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। हर्ड इम्युनिटी का मतलब है कि जब अधिकतर लोग कोरोना से संक्रमित हो जाएँगे तो उन लोगों के शरीर में इस वायरस से लड़ने वाली इम्युनिटी यानी एंटीबॉडी विकसित हो जाएगी और फिर लोगों में संक्रमण नहीं फैल पाएगा। कई शोध में ये दावे किए जाते रहे हैं।