भारतीय छात्र हरजोत सिंह को कीव में एक नहीं दो गोलियां मारी गईं। उसके कंधे में गोली लगी और भागने के चक्कर में उसके एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है। हरजोत पर उस वक्त फायरिंग हुई जब वो कीव से भागकर बॉर्डर की ओर बढ़ना चाहते थे। घायल हरजोत को उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरजोत ने कीव से भारतीय मीडिया को बताया, डॉक्टरों ने मेरे सीने से एक गोली निकाल दी है। मेरा पैर टूट गया है। 




हरजोत ने कहा कि वो एक कैब में थे जब चारों तरफ से गोलियों की बारिश होने लगी। उन्हें नहीं पता कि बाकी साथ कहां गए या उनके साथ क्या हुआ।