हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से कहा है कि वह 10 दिन में अपना जवाब दे। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पटना हाई कोर्ट की पूर्व जज अंजना प्रकाश और पत्रकार कुर्बान अली की याचिका पर सुनवाई की। याचिकाकर्ताओं ने जहरीले भाषणों के मामले में स्वतंत्र जांच कराने की मांग की थी।