हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से कहा है कि वह 10 दिन में अपना जवाब दे। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पटना हाई कोर्ट की पूर्व जज अंजना प्रकाश और पत्रकार कुर्बान अली की याचिका पर सुनवाई की। याचिकाकर्ताओं ने जहरीले भाषणों के मामले में स्वतंत्र जांच कराने की मांग की थी।
हरिद्वार धर्म संसद: SC ने कहा- 10 दिन में जवाब दे उत्तराखंड सरकार
- देश
- |
- |
- 12 Jan, 2022
हरिद्वार की धर्म संसद के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट की पूर्व जज अंजना प्रकाश और पत्रकार कुर्बान अली की याचिका पर सुनवाई की।

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ और धर्म संसदों का आयोजन किए जाने का एलान किया गया है। उन्होंने कहा कि अगली धर्म संसद से पहले कदम उठाए जाने की जरूरत है।
इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद को लेकर स्थानीय अधिकारियों से बात करने की अनुमति दे दी। कपिल सिब्बल ने सीजेआई से मांग की थी कि वे धर्म संसद में की गई भड़काऊ बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई करें।