दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को शोभा यात्रा और हनुमान जयंती में शामिल होने के लिए जहांगीरपुरी जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रोक लिया। डीसीपी सीलमपुर की टीम ने मिश्रा को बुराड़ी में रोका और उन्हें डीसीपी कार्यालय सिविल लाइंस ले जाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी तक शोभा यात्रा में शांति बनी हुई है। कुछ महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस बल एक रणनीति के तहत तैनात है।
कपिल मिश्रा को पुलिस ने जहांगीरपुरी जाने से रोका, अभी तक शांति
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज अचानक हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दे दी गई। हालांकि दिल्ली पुलिस ने पहले शोभा यात्रा निकालने की अऩुमति नहीं दी थी। बंगाल में हाईकोर्ट का निर्देश है कि राज्य में जहां धारा 144 लागू है, वहां शोभा यात्रा की अनुमति नहीं होगी। जहांगीरपुरी में पिछले साल हिंसा होने के बावजूद इस साल शोभा यात्रा को अनुमति दी गई है।
