दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को शोभा यात्रा और हनुमान जयंती में शामिल होने के लिए जहांगीरपुरी जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रोक लिया। डीसीपी सीलमपुर की टीम ने मिश्रा को बुराड़ी में रोका और उन्हें डीसीपी कार्यालय सिविल लाइंस ले जाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी तक शोभा यात्रा में शांति बनी हुई है। कुछ महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस बल एक रणनीति के तहत तैनात है।