इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी… pic.twitter.com/PpJ36k6RJm
टपकती संसद का क्या है गुजरात कनेक्शन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद भवन की नई बिल्डिंग की लॉबी दिल्ली में हुई बारिश से टपकने लगी तो सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो की बौछार हो गई। लोगों ने याद दिलाया कि किस गुजरात कनेक्शन ने सेंट्रल विस्टा के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया था। विपक्ष ने तो संसद में इस पर बहस की मांग के लिए नोटिस दिया। लेकिन मूल सवाल यही है कि गुजरात की जिस कंपनी को यह प्रोजेक्ट सौंपा गया, उसी की तो काफी आलोचना हुई थी लेकिन सरकार उससे काम कराती रही।जानिए पूरा विवादः
