तीन कृषि क़ानून बनने के बाद से यानी क़रीब 15 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने आज तब आंदोलन ख़त्म करने के संकेत दिए हैं जब सरकार ने किसानों की क़रीब-क़रीब सभी मांगें मान ली हैं। हालाँकि, इसकी पुष्टि अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है, लेकिन इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और मीडिया में सूत्रों के हवाले से जो ख़बर आई है, उसमें सरकार किसानों की मांग मानती हुई दिखती है। हालाँकि इसमें कुछ पेच भी है और लगता है कि इसी वजह से संयुक्त किसान मोर्चा ने अब इस पर बुधवार को फ़ैसला लेने के लिए बैठक बुलाई है।