मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है। मलिक ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि वे जानते हैं कि उनके बोलने से कुछ लोगों को दिक्कत होगी। किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से ही मलिक लगातार कुछ न कुछ ऐसा बोलते रहे हैं, जिससे बीजेपी व मोदी सरकार की खासी किरकिरी हुई है।
...मैं जानता हूं मेरे बोलने से कुछ लोगों को दिक्क़त होगी: मलिक
- देश
- |
- 8 Nov, 2021
किसान आंदोलन को लेकर सत्यपाल मलिक कई बार मोदी सरकार को चेता चुके हैं। इस बार उन्होंने तीख़ा हमला किया है।

मलिक रविवार को जयपुर में आयोजित जाट समुदाय के एक सम्मेलन में बोल रहे थे। मलिक ने कहा, “मुझे दिल्ली में दो-तीन बड़े लोगों ने राज्यपाल बनाया था, मैं उनकी इच्छा के विरूद्ध बोल रहा हूं, ये मैं जानकर बोल रहा हूं कि मेरे बोलने से उन्हें दिक्क़त होगी, वे जिस दिन मुझे कह देंगे कि हमें दिक्क़त है छोड़ दो, मैं एक भी मिनट नहीं लगाऊंगा।”